महाराष्ट्र के पुणे से दौंड तालुका के यवत में दो गुटों के बीच तनाव पैदा हो गया. बताया जा रहा है कि एक वॉट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट के कारण तनाव पैदा हुआ. इस तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही, पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, वहीं इस घटना के एक दिन बाद एएसपी गणेश बिरादर ने कहा की "कल यवत में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई थी, कुछ वाहनों में तोड़फोड़ की गई और कुछ प्रार्थना स्थलों में भी तोड़फोड़ की गई। यवत पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ कुल 5 अपराध दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने 150 से ज़्यादा नाम दर्ज किए हैं और हमें उनके खिलाफ सबूत के तौर पर कुछ वीडियो और सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। हमने अब तक कुल 20-21 लोगों को हिरासत में लिया है। हमारे पास 16-17 लोगों के फुटेज हैं, हम उस अपराध की जाँच के लिए उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं। <br /> <br />#PuneYavatViolence #MaharashtraNews #TensionInYavat #ChaosInYavat #PuneClash #ViolentClashPune MaharashtraHindiNews #PuneCrime #PunePolice #PuneLatestNews #CrimeNews #RiotNews #LatestNewsInHindi #NewsInHindi #PuneBreakingNews #YavatViolence #PuneUpdates #MaharashtraBreaking<br /><br />~PR.338~GR.122~HT.318~ED.276~